#hawala इंदौर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से रुपये 82,42,500 मिले-

Estimated read time 1 min read

इंदौर,मध्य प्रदेश : इंदौर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 82,42,500 रुपये मिले। विजयनगर के SHO तहजीब काजी ने बताया, “पूछताछ में व्यक्तियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। आयकर और GST विभाग को सूचित किया गया है।

मामले की जांच जारी है। गाड़ी में ड्राइवर समेत 2 लोग थे।”पुलिस ने देर रात होटल मेरियट के बाहर से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया, साथ ही उनके पास से पुलिस ने 82 लाख रुपये भी बरामद किये हैं.

बताया जा रहा है कि पैसों को कारोबारियों ने कार की सीट के नीचे छुपाया हुआ था. आरोपियों के नाम दीपक और सुनील हैं, जिनमें से दीपक जहां बागली का रहने वला है तो वहीं सुनील लिंबोदी का रहने वाला है.

पुलिस की सूचना के मुताबिक इन हवाला कारोबारियों ने नोटों की गड्डी को कार की सीट के नीचे रखकर छुपाया था. वहीं, दूसरी और बीट के जवान कांस्टेबल आशीष शर्मा और मुकेश लोधी रात्रि गश्त पर थे. दोनों को ही होटल के बाहर एक कार पर शक हुआ, जिससे उन्होंने जाकर कार को रोकने के आदेश दिये. लेकिन पुलिस के इशारे को अनदेखा करते हुए आरोपियों ने अपनी कार वहां से भगाने की कोशिश की.

ALSO READ -  यूपी बजट से कानपुर वासियों को तोहफा ,597 करोड़ रुपये कानपूर मेट्रो के खाते में 

#police #hawala #hawala_scam #jplive24

You May Also Like