Download (2)

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी 

जम्मू कश्मीर : जहाँ पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से परेशान है वहीँ दुसरी तरफ सीमा पर आंतकियों का घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है।  जिसके चलते आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए  आतंकी किस संगठन से हैं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले शोपियां जिले में छह मई को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। जिनमें से एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया था। 

अनंतनाग के आईजी कश्मीर विजय कुमार ने ख़बरों में बताया है की लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। कोकरनाग इलाके में आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब चारो तरफ से आतंकी घिर गए तब उन्होंने अपने बचाव में छुपना शुरू किया, इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई। लेकिन अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 

ALSO READ -  पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने घर में किया नजरबंद-
Translate »
Scroll to Top