कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बीते दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, साथ ही कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गये थे जिसमें उन्हें चोट आयी थी। इसी हमले के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा कर जेड श्रेणी की कर दी गयी है। कैलाश विजयवर्गी य को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीते दिनों जब जेपी नड्डा दौरे पर गये थे, तब उनके काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में जेपी नड्डा सुरक्षित रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके गये थे।
इसी दिन कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनके हाथ पर चोट आयी थी। कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी हैं और लगातार बंगाल में पार्टी की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उससे पहले भाजपा लगातार अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी है। भाजपा और तृणमूल के बीच बढ़ रहे टकराव के बीच गृह मंत्री अमित शाह 19-20 दिसंबर को बंगाल दौरे पर रहेंगे और चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे