चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद केरल और लक्षदीप में रेड अलर्ट

Estimated read time 1 min read

केरल : मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान और तेज़ हो जाएगा। और 24 घंटों में यह भारी तबाही भी मचा सकता है। यह चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 18 मई की सुबह तक गुजरात के समुद्री तट पर पहुंचने की संभावना है. केरल में इस चक्रवाती तूफ़ान को लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है और 300 से ज्यादा लोगों को तटीय इलाको से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

मौसम विभाग ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि यह इस साल का पहला चक्रवाती तूफान बताया है,और यह तूफान कुछ घंटों पहले में लक्षदीप में केंद्रित था और 19 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो डीप डिप्रेशन के बाद चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा। और 16 मई तक यह तूफान देश के पश्चिमी तट से टकरायेगा, जिसके कारण गुजरात, महाराष्ट्र और इसके आसपास में तूफ़ान के साथ तेज बारिश होने की आशंका है।

ALSO READ -  मौसम विभाग के अनुसार इस बार उत्तरी भारत में पड़ सकती है भीषण गर्मी

You May Also Like