दीनदयाल जी का एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपार्टी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा सांसदों को संबोधित किया। अपने संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप सबने दीनदयाल जी को पढ़ा भी है और उन्हीं के आदर्शों से अपने जीवन को गढ़ा भी है। इसलिए आप सब उनके विचारों से और उनके समर्पण से भलीभांति परिचित हैं। मेरा अनुभव है और आपने भी महसूस किया होगा कि हम जैसे जैसे दीनदयाल जी के बारे में सोचते हैं, बोलते हैं,

सुनते हैं, उनके विचारों में हमें हर बार एक नवीनता का अनुभव होता है। एकात्म मानव दर्शन का उनका विचार मानव मात्र के लिए था। इसलिए, जहां भी मानवता की सेवा का प्रश्न होगा, मानवता के कल्याण की बात होगी, दीनदयाल जी का एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा।

ALSO READ -  सरकार पर भड़कीं प्रियंका, बोलीं - बॉर्डर पर अपने बेटों को भेजता है किसान और सरकार किसानों को रुलाती है 

You May Also Like