देश भर में मनाया जा रहा है नवरात्री का पर्व, प्रदेश में लोगो ने की माँ की आराधना-

उत्तर प्रदेश: आज नवरात्रि के प्रथम दिन अयोध्या के मां बड़ी देवकाली मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की। कहा जाता है की ये मंदिर भगवन श्री राम के कुलदेवी का मंदिर है।

मां बड़ी देवकाली मंदिर,अयोध्या

पुजारी ने बताया, ”कोरोना नियमों का पालन करते हुए एक बार में 5 लोग ही दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालु से निवेदन है की वो मास्क लगाकरही दर्शन करे। मंदिर में प्रसाद फूल चढ़ाना व् नारियल नहीं तोड़ा जा रहा है।”

वही उत्तर प्रदेश के बनारस के दुर्गा कुंड स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन आज श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा की। लोगो को कतार में आने व् कोरोना गिडलीने का पालन करने के लिए बार बार कहा जा रहा है

पुजारी ने बताया की वाराणसी के दुर्गा कुंड मंदिर जो शक्तिपीठ है और ”नवरात्रि में 9 दिनों तक मां की आराधना करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं। यहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है। कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है।”

कानपूर,उत्तर प्रदेश के माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में आज नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा की। नवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तो का ताता लगा रहता है

माता वैभव लक्ष्मी मंदिर,कानपूर

पुजारी ने कहा, ”मंदिर को 3 बार सैनिटाइज कराया जाएगा। मास्क लगाकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। एक बार में 4-5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।”

ALSO READ -  भोले नाथ शिव शंकर के 8 पुत्रो के बारे में जाने, विशेष-

You May Also Like