फोर्टिस हेल्थकेयर की सब्सिडियरी कंपनी एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट को पैसा इधर-उधर करने के मामले दिया सेबी का नोटिस-

ND : फोर्टिस हेल्थकेयर की सब्सिडियरी एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (ईएचआईआरसीएल) को कथित रूप से उसके पूर्ववर्ती प्रवर्तकों द्वारा कोष को इधर-उधर करने के मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नोटिस जारी किया है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ‘‘नियामक ने सेबी (जांच और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया) नियम-1995 के नियम चार के तहत यह नोटिस जारी किया है।’’

फोटिर्स हेल्थकेयर ने कहा कि उसकी अनुषंगी ईएचआईआरसीएल को यह नोटिस 15 अप्रैल, 2021 को मिला है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा कि एनटीके वेंचर्स के कंपनी का प्रवर्तक बनने के बाद कंपनी के प्रबंधन और बोर्ड का पुनर्गठन किया है। अब कंपनी ईएचआईआरसीएल को मिले नोटिस का अपने कानूनी सलाहकारों के साथ आकलन कर रही है।

ज्ञात हो की फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड भारत में चिकिस्ता सेवाओं से जुडी हुई है जो भारत में कई जगहों पर अपने विशिष्ट चिकित्सालयों का संचालन करती है। फोर्टिस हेल्थ केयर द्वारा सर्वप्रथम मोहाली में ये सेवाएं शुरू की गई थी।

वहीं एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर १९८८ में डॉ परविंदर सिंह द्वारा शुरू किया गया हार्ट किडनी कैंसर आदि कई बीमारियों के इलाज के लिए भारत में एक विशिष्ट चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करती है।

ALSO READ -  Stock Market Outlook: जानिए इस सप्ताह शेयर बाजार के चाल के बारे में, इन पहलुओं से तय होगी स्टॉक मार्केट की दिशा

You May Also Like