सरकार ने लॉन्च की ‘मेरा राशन ऐप’, आइये जानते है इस ऐप के फ़ायदे

नईदिल्ली : भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए मेरा राशन ऐप लॉन्च किया है. सरकार ने इस ऐप को वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये राशन पाने वाले लोगों को अब मोबाईल पर ही राशन वितरण संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. मेरा राशन ऐप ऐसे मजदूरों के लिए और भी खास सौगात है जो काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं.मेरा राशन एप को खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए राशनकार्ड होल्डर्स को ढेर सारी सुविधाएं देने की कोशिश की गई है. यह ऐप अभी सिर्फ हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, हालांकि जल्द ही इसे अन्य 14 भाषाओं में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

वहीं इस ऐप को लेकर खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि, 2019 में इस सिस्टम की शुरुआत 4 राज्यों के साथ की गई थी. लेकिन 2020 के आखिर में इसे 32 राज्यों और क्रेंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध करा दिया गया है. मेरा राशन मोबाइल ऐप के जरिए राशनकार्ड होल्डर्स को काफी सुविधा होगी. कार्ड होल्डर्स अगर अपना ठिकाना बदलते है तब भी अपने मोबाील ऐप से राशन की पूरी जानकारी उनको मिलती रहेगी. सरकारी आंकड़े बताते है कि देशभर में फिलहाल 69 करोड़ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं.

ALSO READ -  केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बने कैप्टेन,ट्वीट कर दी जानकारी

You May Also Like