आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी में किये कुछ अहम बदलाव , आइए जानते है

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने नयी क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है. यह पॉलिसी आपके ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल पेमेंट , कार्ड पेमेंट के लिए है. नयी पॉलिसी के बाद अब पेमेंट बैंक के जरिये पैसे ट्रांसफर करने की सीमा को भी बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है पहले यह सिर्फ एक लाख रुयये की थी. इस नयी पॉलिसी के तहत RTGS और NEFT जैसी सुविधाएं नॉन बैकिंग पेमेंट सिस्टम में भी हासिल हो सकेगी. आप यूपीआई के जरिये यह सुविधा हासिल कर सकेंगे. इस नयी सुविधा से आपके मोबाइल पर बैकिंग की और सुविधा जोड़ी जायेगी जिससे आपका काम और आसान हो जायेगा.


RTGS और NEFT की सुविधा आपके पेमेंट ऐप पर भी काम करेगी यानि एक तरफ से अब आपका पेमेंट ऐप डेबिट कार्ड बन जायेगा. इससे आप किसी भी तरह का भुगतान कर सकेंगे. सबसे खास बात है कि आप इससे पैसे भी निकाल सकेंगे. यूज़र्स अब अपने मोबाइल से हर वो काम कर सकेंगे जो डेबिट कार्ड से करते हैं. आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये तरह की सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. एटीएम, क्यूआर कोड, बिल पेमेंट, वन टच पर हर सुविधा होगी.

ALSO READ -  श्रीनगर के हाई सिक्योरिटी इलाके में आतंकवादी ने दो पुलिसकर्मियो को गोलियों से भूना

You May Also Like