उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा से विधायक गोपाल सिंह रावत का लंबी बीमारी के बाद निधन

Estimated read time 1 min read

गंगोत्री/देहरादून : उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से वर्तमान भाजपा विधायक गोपाल सिंह रावत का कल बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह दो बार इस क्षेत्र से विधायक रहे परिजनों ने बताया की वह लम्बे समय से कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें रीढ़ की हड्डी का कैंसर था. और वह 60 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियां हैं. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी की विधायक गोपाल सिंह ने यहां एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली.

उनके निधन से समूचे गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है. यहां के लोगों ने बताया की गोपाल सिंह गंगोत्री और यहां की जनता की सेवा लिए हमेशा तत्पर रहते थे. कई बार देखा गया है कि ख़राब तबियत के बावज़ूद वें दिन-रात लोगों की समस्याएं सुनते थे और उनके निराकरण के लिए प्रयास करते थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित विपक्ष के भी कई नेताओं ने शोक प्रकट किया.

ALSO READ -  सीएम शिवराज सिंह को रातभर मच्छरों ने किया परेशान, इंजीनियर सस्पेंड

You May Also Like