धरती पर मौजूद वो सुरक्षित जगह जिसे कहा जाता है एलियन का ठिकाना, होते हैं कई तरह के शोध-

Estimated read time 1 min read

एलियन को लेकर इंसानों में हमेशा से उत्सुक्ता रहती है. एलियन की कोई भी कहानी हमेशा लोगों में चर्चा का विषय रहती है. एलियन को लेकर हमेशा से फिल्में बनती रहती है. वहीं अमेरिका का एरिया 51 ऐसे लोगों के बीच चर्चा के हमेशा केंद्र में रहता है, सिर्फ एरिया 51 ही नहीं अमेरिका में एक और जगह ऐसी है जो एलियन की जानकारी रखने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती है और वो है राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस.

एलियन पर बनी कई फिल्में में दिखाया गया है कि अमेरिका के पास एलियन मौजूद हैं और एक दुर्घटना के मरे हुए एलियन के शरीर को एक कमरे के अंदर रखा गया है, जहां वैज्ञानिक इन पर कई तरह के शोध करते हैं. हालांकि, फिल्में में जो दिखाया गया है, कई लोग उसे सच भी मानते हैं. एलियन हंटर्स का मानना है कि अमेरिका में एक ऐसी जगह है जहां एलियन के मृत शरीर पर वैज्ञानिक प्रयोग किए जाते हैं और जिस कमरे में एलियन के शरीर को रखा गया है, वहां की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. 24 घंटे सुरक्षा कर्मी इस कमरे की रक्षा करते हैं.

ALSO READ -  कुम्भ में किया एक स्नान आपको देता है क्या फल, जानिये ! 

You May Also Like