यूपी के इटावा में ट्रक पलटने से 11 लोगों की मौत,सीएम योगी ने जताया शोक

Estimated read time 0 min read

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 30 से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी चकरनगर लेन पर एक ट्रक पलट गया. ट्रक में करीब 65 लोग सवार थे. जो इटावा के कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर जा रहे थे. अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.सभी लोग बेटे की खुशी में कालिका देवी मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे. वहीं, हादसे में कई श्रद्धालुओं गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

हादसा रविवार शाम चार बजे के आसपास हुआ. जब ट्रक पलटने से उसने सवार सभी श्रद्धालु गाड़ी के नीचे दब गए. वहीं, मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल लोगों को वहीं से निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल में डाक्टरों ने 10 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि, अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है

ALSO READ -  यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी ,30 यात्री घायल

You May Also Like