यूपी के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान ज़ारी

Estimated read time 1 min read

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 223000 से ज्यादा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। जो शाम 6 बजे तक चलेगा. तीसरे चरण के मतदान में तीन लाख 48 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में है. वहीँ बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सतर्क दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग ने भी मतदान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की सख्त निर्देश दिए है . जिसमे प्रत्येक मतदान केंद्र पर सैनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट आदि की व्यवस्था होना आवश्यक है.

आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमे लखनऊ , बनारस , आजमगढ़ , गोंडा, जीबी नगर , प्रतापगढ़ , अमरोहा , इटावा , एटा , कन्नौज ,बदायूं, बागपत , मुजफ्फरनगर, मैनपुरी , बिजनौर ,महराजगंज,सुल्तानपुर,ललितपुर , चित्रकूट और लखीमपुर-खीरी शामिल है. वहीँ सुबह सुबह ही लखीमपुर के पलिया की ग्राम पंचायत पढ़ुआ से खबर आ रही है कि यहां से बीडीसी पद के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह वैलेट पेपर से गायब है जिसके बाद उम्मीदवार और उसके समर्थको ने हंगामा किया गया जिसकी वजह से मतदान को रोकना पड़ा .

ALSO READ -  अब किसानों का आंदोलन पहुँचेगा पश्चिम यूपी, योजना बनाने को पंचायतें शुरू 

You May Also Like