विकास दुबे एनकउंटर मामले में यूपी पुलिस को मिली क्लीन चिट

Estimated read time 0 min read

कानपुर : कानपुर के बिकरू हत्याकाण्ड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे और उसके 5 गुर्गो के एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को बीएस चौहान जांच आयोग ने क्लीन चिट दे दी है . न्यायमूर्ति बीएस चौहान जांच आयोग को इस मामले में पुलिस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. विकास दुबे और उसके गुर्गो ने पिछले साल 3 जुलाई को बिकरू गांव में एक सीओ सहित 8 पुलिसकर्मियों पर अंधाधुन्द फायरिंग करके मौत के घात उतार दिया था.

बिकरू कांड के बाद यूपी पुलिस ने विकास दुबे और उसके 5 साथियों का एनकाउंटर कर दिया था। यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में छह याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई को यूपी सरकार को आदेश दिया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चौहान की अध्यक्षता में एक जांच आयोग बनाकर जांच कराई जाए. इस आयोग में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस शशिकांत अग्रवाल और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता शामिल थे. आयोग की फाइनल रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 जुलाई की रात को पुलिस छापेमारी कर रही थी तभी विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया और अंधाधुन्द फायरिंग शुरू कर दी ,जिसके बाद विकास दुबे और उसके साथियों का एक हफ्ते बाद एनकाउंटर हुआ, और पुलिस किस एनकाउंटर के खिलाफ कोई गवाह सामने नहीं आया इसलिए यूपी पुलिस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. इसी आधार पर पुलिस को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है.

You May Also Like