सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर देर रात हुए बम विस्फोट , टीएमसी पर लगाया आरोप

Estimated read time 1 min read

बैरकपुर : बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर कई विस्फोट किये गए. इन विस्फोटों से भाटपाड़ा व बीजपुर का पूरा इलाका दहल उठा. जगदल में मेघना मोड़ स्थित अर्जुन सिंह के घर के सामने ही मंगलवार देर रात छोटे-बड़े कई बम विस्फोट किये गए. बम विस्फोट की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला. सांसद अर्जुन सिंह के साथ भी पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई.

सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाया की तलाशी के नाम पर पुलिस ने महिलाओं से बदसलूकी की. उनका आरोप है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पहले ही पुलिस प्रशासन को सतर्क किया गया था. अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील की गयी, लेकिन पुलिस टीएमसी के एजेंट की तरह काम कर रही है और अपराधियों को पकड़ने की जगह उन्हें संरक्षण दे रही हैं. सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाद बीजपुर विधानसभा क्षेत्र के कांचरापाड़ा इलाके में भी देर रात 12 बजे के करीब जमकर बम बरसाए गए.

ALSO READ -  आजम खां के समर्थन में रामपुर से लखनऊ साइकिल यात्रा निकलेगी सपा

You May Also Like