हिंदू धर्म में नवरात्री पर्व का विशेष महत्व होता है. साल में चैत्र और शारदीय दो नवरात्र आते है. इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू हो रहे है जो 22 अप्रैल तक मनाये जाएंगे . इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा करने की परंपरा होती है. ऐसी मान्यता है कि इन स्वरूपों को पूजने से जीवन के सारे कष्ट समाप्त होते हैं. घर में सुख, शांति एवं समृद्धि का वास होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि चैत्र नवरात्रि की सभी तिथियां, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप का व्रत कब-कब रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्र शुरू होती है. 13 तारीख को ही कलश स्थापना भी होना है.
चैत्र नवरात्रि के शुभ मुहूर्त :
कलश स्थापना तिथि: 13 अप्रैल 2021, मंगलवार
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक
कुल अवधि: 04 घण्टे 16 मिनट का मुहूर्त
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त: 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक
कुल अवधि: 00 घण्टे 51 मिनट