मोबाइल की बहुप्रतिक्षित कंपनी वीवो इंडिया ने अपनी Vivo X60 सीरीज भारत में लॉन्च की है। आपको बतादें की Vivo X60 के तहत तीन फोन लॉन्च किये गए है। जिनमें Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 शामिल हैं। इनमें से Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo X60 सीरीज का सीधा मुकाबला वनप्लस 9 सीरीज के साथ है। जानिए आप इन तीनों मोबाइल फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…
कीमतें और फीचर्स —
Vivo X60 Pro+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,990 रुपये है और यह फोन इंपेरर ब्लू वेगन लेदर फिनिश में मिलेगा। वहीं Vivo X60 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Vivo X60 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,990 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में मिलेगा। Vivo X60 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई ङै, जबकि बिक्री 2 अप्रैल से होगी।