कारोबारी आखिरी दिन में गिरावट,सेंसेक्स में 250 अंकों का उतार 

Estimated read time 0 min read

आज हफ्ते के आखिरी दिन कारोबारी बाज़ार गिरावट के साथ खुला है। बीएसई का मुख्य इंडेक्श सेंसेक्स 216.86 अंकों या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 47,873.81 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 79.80 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14,326.35 के स्तर पर खुला।बता दें कि गुरुवार को दोनों इंडेक्स लाल निशान के साथ खुले थे लेकिन अंत में दोनों में तेजी देखी गई और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से टाटा स्टील, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स समेत सात शेयर हरे निशान के साथ खुले। इसके अलावा शेयर बाज़ार भी लाल निशान पर जाकर खुला है। 

ALSO READ -  उच्च न्यायालय ने 'चीनी कंपनी अलीएक्सप्रेस' पर 'विस्तारा मार्क्स' वाले कीचेन और बैगेज टैग बेचने के लिए 20 लाख रूपये का जुर्माना लगाया-

You May Also Like