Download (10)

49580 पर बंद हुआ सेंसेक्स, 15 हजार पर निफ्टी

नई दिल्ली : भारतीय बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन यानी की सुबह सोमवार को शेयर बाजार में खरीदारी हुई और यह बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 फीसदी ऊपर 49580.73 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.35 अंक यानी 1.67 फीसदी बढ़ा है। जो कि 14923.15 के स्तर पर बंद हुआ। बीते दिन रविवार को बंदी के चलते कारोबारी दिवस वाले पिछले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई थी। 

आज बाजार को बैंकिंग शेयरों का सपोर्ट मिला।आज बाजार पर विश्लेष्कों ने कहा है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल सूचीबद्ध कंपनियों के तिमाही परिणाम, टीकाकरण अभियान की गति और वैश्विक बाजार की प्रवृत्ति से तय होगी। इस सप्ताह भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन, हैवेल्स, हिंडाल्को और फेडरल बैंक जैसी कुछ कंपनियों के तिमाही परिणाम आने हैं।

ALSO READ -  शेयर बाज़ार में लगातार उछाल जारी,  Sensex -Nifty भी ऊपर 
Translate »
Scroll to Top