बजट पेश होने के बाद आज गिरावट के साथ खुला शेयर बाज़ार

Estimated read time 0 min read

मुंबई: पिछले तीन दिनों में उछाल देखने के बाद , आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है , कल 50,255.75 पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 43 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 50,212.25 पर खुला , शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 50,250.17 अंकों का उच्चतम स्तर और 50,049.11 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया. और वहीं निफ्टी ने 14,794.60 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,733.50 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया.


ऐसा पहली बार हुआ है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के बाद बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, इससे पहले उनके द्वारा पेश किये दो बजट के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही, शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 191.32 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. बजट आने से पहले शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी . जिसकी वजह से निवेशकों का काफी पैसा डूब चुका था .लेकिन बजट के बाद बाजार में ऐतिहासिक तेज़ी देखने को मिली और बजट के पेश होते ही बाजार ने तेज़ रफ़्तार पकड़ ली .

ALSO READ -  GST Officials : 14 हजार करोड़ के ITC गलत दावे पर किए गए ब्लॉक -

You May Also Like