IPL पर लगातार कोरोना का खतरा, विराट कोहली के साथी को हुआ कोरोना 

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल कोरोना वायरस हो गए हैं। रविवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पडीक्कल आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी हैं जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं। इसके बाद उन्हें टीम से अलग कर क्वारंटीन कर दिया गया है।ख़बरों की मानें तो कोरोना संक्रमित होने के बाद पडीक्कल कम से कम 2 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए नहीं खेल पाएंगे।

इससे पहले शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स केअक्षर पटेल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं इससे पहले कोलकाता नाइट राडर्स के नितीश राणा भी कोरोना का शिकार हुए थे। लेकिन वह ठीक होकर लौट आए हैं और अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।इस समय दिल्ली आईपीएल की टीम मुंबई में जबकि आरसीबी की टीम चेन्नई में है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आगामी 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला मैच खेलेगी।

ALSO READ -  10 मई तक तैयार हो जाएंगे 1200 आईसीयू बेड : अरविन्द केजरीवाल 

You May Also Like