IPL  Auction 2021: क्रिकेट लवर्स का इंतज़ार ख़त्म, चेन्नई में नीलामी का दौर शुरू 

Estimated read time 0 min read

आईपीएल 2021 ऑक्शन की शुरुआत हो गई है. जिसमें टीमों की नीलामी होना भी शुरू हो गया है। मोईन अली का ब्रेस प्राइस 2 करोड़ था। किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन अंत में बाजी धोनी की टीम के हाथ आई। और धोनी सात करोड़ रुपये में बिकेहै। आपको बतादें कि 3 करोड़ 20 लाख में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। किंग्स इलेवन पंजाब भी दिलचस्पी दिखा रही थी।सूत्रों की मानें तो भारतीय ऑलराउंडर का बेस प्राइस 2 करोड़ बताया जा रहा है।

2 करोड़ की बेस प्राइस में केकेआर ने बोली की शुरुआत की, लेकिन बाद में टक्कर आरबीसी और चेन्नई के बीच होने लगी। 14 करोड़ 25 लाख में कोहली की टोली ने अपने साथ जोड़ा। 10 करोड़ 75 लाख के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पंजाब ने रिलीज किया था।राजीव शुक्ला ने चिट निकाली। पहली बोली ग्लेन मैक्सवेल के नाम की। पिछले साल उन्हें पंजाब ने काफी ऊंचे दाम में खरीदा था।

ALSO READ -  यूपी में 08 जुलाई से ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन शुरू -

You May Also Like