Download (13)

UP Budget 20-2021- पेश हुआ उत्तर प्रदेश बजट, जानिये मुख्य बिन्दु 

आज यूपी का बजट पेश हुआ है। जिसके लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सीएम योगी  किसानों को साधने के लिए कई एलान किए हैं। बजट के अनुसार मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनेगा। और इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे। जैसा की सभी  जानतें है कि सामूहिक विवाह आयोजन होते है उसे विकसित किया जायेगा। आपको बतादें कि सीएम सक्षम सुपोषण योजना लाई जाएगी। प्रदेश के 19 जनपदों में कुल 40 छात्रावास बनाए जाएंगे। कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ का बजट। 

अयोध्या के लिए 140 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। सीएम योगी ने अपने कार्यकाल के अंतिम बजट के लिए वित्त मंत्री की सराहना की है। उनका कहना है कि बजट को सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह बजट युवाओं को समर्पित है। उन्होंने पेपर लेस बजट के लिए वित्त मंत्री को विशेष धन्यवाद दिया। अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के लिए 300 करोड़ की व्यवस्था।  बजट में अयोध्या से संबंधित कई और घोषणाएं भी की गई हैं। गरीब कलाकारों को 2000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देगी सरकार।

शिक्षा क्षेत्र

आज पेश हुए बजट में शिक्षा क्षेत्र को भी विस्तार किया गया है। जिसके चलते हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय बनेगा। 26 जिलों में माडल राजकीय महाविद्यालयों के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था।

आपको बतादें की लखनऊ में भी जनजातीय संग्रहालय, इसके लिए 8 करोड़ की व्यवस्था। जनजातीय संग्रहालय, इसके लिए 8 करोड़ की व्यवस्था। 

खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र की बात की जाए तो मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत सामान्य महिला एवं आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को दस लाख रुपये तक ब्याज रहित ऋण तथा सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था लाइ जाएगी। 

ALSO READ -  तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी,पीएम ने ट्वीट करके दी बधाई 

आज के बजट में देश के सबसे अहम मुद्दे अयोध्या मुद्दे पर भी कुछ निर्णय हुआ है जिसके अंतर्गत मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या
तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या 4 से बढ़कर 7 हो गई। जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा।

Translate »
Scroll to Top