चीन ने छह भारतीय कंपनियों से सी फूड के आयात पर लगाई रोक

चीन ने छह भारतीय कंपनियों से सी फूड के आयात पर लगाई रोक

चीन ने गुरुवार को छह भारतीय कंपनियों से सी-फूड के आयात करने पर रोक लगा दी है। चीन का कहना है कि उन्हें पैकेजिंग पर कोरोना के ट्रेसिस मिले हैं, जिस कारण यह रोक लगाई गई है।

सीमा शुल्क विभाग के सामान्य प्रशासन की ओर से कहा गया है कि छह कंपनियों के सी फूड के आउटर पैकेज पर वायरस के कुछ ट्रेसिस मिले हैं। इसके मद्देनजर इन कंपनियों पर एक हफ्ते तक रोक लगा दी गई है। 

चीन ने कोरोना के प्रसार को बहुत हद तक नियंत्रित किया है। साल 2019 के दिसम्बर माह में यह सबसे पहले वुहान में पाया गया था।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि ग्वांगडोंग प्रांत में छह स्थानीय स्तर के कोरोना के मामले पाए गए हैं। इससे पहले बुधवार को 15 मामले पाए गए थे।

ALSO READ -  चीन में होटल ढहने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 17 हुई, बचाव अभियान बंद किया गया-
Translate »
Scroll to Top