‘चौरी चौरा’ घटना को हुए 100 साल पूरे,शताब्दी समारोह का उद्धघाटन करेंगे पीएम मोदी- जानिये क्या है घटना 

नई दिल्ली। खबर है कि ‘चौरी चौरा’ घटना के 100 साल पूरे होने वाले है। जिसके चलते आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को शताब्दी समारोह का शुभारम्भ करेंगें। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इस घटना पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे जिसकी वजह से आगे जाकर आम लोगों को इस घटना की हमेशा याद रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राज्य के सभी 75 जिलों में 4 फरवरी 2021 से शुरू होगा और 4 फरवरी 2022 तक जारी रहेगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।  4 फरवरी 1922 को हुई इस घटना में भारतीयों ने ब्रिटिश पुलिस चौकी में आग लगा दी थी जिसमे चौकी के अंदर छुपे हुए 23 पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलझ कर जिंदा जल गए थे। महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था। इसी घटना के बाद भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक नया अध्याय जुड़ा और भारत की आजादी में शामिल क्रांतिकारियों की ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ बने।

ALSO READ -  सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, मरीज़ों को बचाने वाला नर्सिंग स्टाफ भर्ती 

You May Also Like