जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीजेपी नेता की हत्या,उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुःख

Estimated read time 1 min read

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बीजेपी नेता की हत्या कर दी हैं , पुलवामा जिलें के त्राल से काउंसलर राकेश पंडित को आतकियों ने गोली मारकारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राकेश पंडित जम्मू-कश्मीर में युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय थे और वह पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में हमेशा प्रयासरत रहते थे। और कल वह पार्टी के ही किसी काम से अपने पड़ोसी मुश्ताक़ अहमद केघर गए हुए थे , तभी घात लगाए आतंकियों ने घर में ही घुसकर उन पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई , जिसके बाद राकेश पंडित को आनन्-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गोलीबारी में मुश्ताक़ अहमद की बेटी आसिफा मुश्ताक़ भी बीच में आ गयी ,जिसमे वह भी घायल हो गई। और आसिफा को भीअस्पताल में भर्ती कराया गया , वह अभी ख़तरे से बाहर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभीतक हमले में शामिल किसी भी आतंकी का पता नहीं चला है। राकेश पंडित इस इलाके में बीजेपी का एक बड़ा चेहरा थे जो कश्मीर में बीजेपी को बढ़ाने के काम में लगे हुए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीजेपी नेता की हत्या पर शोक प्रकट किया है और हमले की निंदा की है।

ALSO READ -  यूपी बजट से कानपुर वासियों को तोहफा ,597 करोड़ रुपये कानपूर मेट्रो के खाते में 

You May Also Like