Download (5)

तपोवन टनल से हटाया जा रहा मलवा,अब तक 202 के लापता होने की खबर : उत्तराखंड पुलिस 

ऋषिकेश। देव भूमि उत्तराखंड के चमोली में नंदा देवी ग्लेशियर की वजह से मची भयावह तबाही में पुलिस ने बयान दिया है।  अपने बयान में कहा है कि अभी तक 202 लोगों के लापता होने की जानकारी है। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि कल (रविवार) के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, जबकि 19 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं।

  

पुलिस ने यह भी कहा है कि शोक और दुःख की इस घड़ी में प्रशासन सभी के साथ एक जुट होकर खड़ा है।  कृपया सहयोग बनाए रखें। राहत-बचाव कार्य त्वरित रूप से जारी है। ख़बरों की मानें तो अभी भी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अब तक हमने 18 शव को बरामद किया है और लापता लोगों की तलाश जारी है। आगे और भी लोगों के फसे होने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है। 

ALSO READ -  भारतीय जनता पार्टी खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का #covid19 से निधन-
Translate »
Scroll to Top