Download (4)

नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आज बीजापुर जाएंगें अमित शाह

छत्तीसगढ़ में हुए शर्मनाक नक्सली हमले के बाद शहीद जवानों के लिए हर किसी की आंखें नम हैं। ग़ौरतलब है कि नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शनिवार शाम 700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को घेरकर नक्सलियों ने हमला किया था। नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए और कई जवान लापता भी हैं। इसी लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार बीजापुर जाएंगे, जहां वे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगें। वहीं घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में शनिवार को नक्सलियों ने 700 से अधिक जवानों को घेर कर हमला किया। बीजापुर एसपी ने रविवार को बताया कि नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं और कई जवान अब भी लापता हैं। नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए। 

इस घटना पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बतया है कि हमारी किसी भी तरह की विफलता होती, तो नक्सली नहीं मारे जाते कई नक्सली मारे गए हैं। मृत नक्सलियों के शवों को ले जाने के लिए तीन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या कहना मुश्किल है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जाये तो करीब 25 से 30 नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं। 

ALSO READ -  हरियाणा -पंजाब और बिहार में दिख रहा रेल रोको आंदोलन का असर, 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा आंदोलन 
Translate »
Scroll to Top