Download (42)

नहीं चुकाना होगा टोल टैक्स, जाम से बचाव के लिए बनीं योजना 

आपको बतादें कि नई योजना लागू होती है तो आपको नैशनल हाइवे पर अब टोल नहीं भरना होगा। खबर ये है कि अब सभी टोल प्‍लाजा पर एक अलग रंग की लाइन खींची जाएगी , और अगर जाम लगा और वहाँ खड़ी गाड़ियों की कतार उसे टच करती है तो टोल ऑपरेटर को उस लेन का गेट खोलना होगा। फिर उस लेन से सभी गाड़‍ियां बिना टोल चुकाए जा सकेंगी। खबरों की मानें तो, यह योजना जल्द तैयार की जा रही है। 

एक लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍ट्री को लगातार ऐसी शिकायतें आ रहीं थी कि टोल चार्ज देने के लिए फास्‍टैग के बढ़े इस्‍तेमाल के बावजूद जाम लग रहा है। इसके बाद मिनिस्‍ट्री ने सभी टोल प्‍लाजा और वहां लगने वाली कतारों की रियल टाइम मॉनिटरिंग शुरू की।इस मामलें में कई दिनों से कुछ अधिकारी इस समस्या की देख रेख में लगें थे। टोल प्‍लाजा पर ट्रैफिक मैनेजमेंट का सुपरविजन और एनालिसिस चल रही है। इनमें रीजनल ऑफिसर्स से लेकर जनरल मैनेजर्स और चीफ मैनेजर्स तक शामिल हैं। उनमें से एक ने कहा, “फास्‍टैग से होने वाला लेन-देन 60-70% से बढ़कर 90% तक हो गया है, यहां तक कि दूर-दराज के इलाकों में भी। तो जो लोग अब टोल प्लाजा पर बहाना मारते थे उनके लिए ये हैरान खबर हैं।

ALSO READ -  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार के ट्रक में घुस जाने से हुई बड़ी दुर्घटना-
Translate »
Scroll to Top