नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट तो ज़रूर हुई है लेकिन इसके चलते भी देश की तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में कोई कटौती होने की खबर नहीं हैं राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल भी 80.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इंडियन देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल की कीमत में 16 दिन तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी, जिससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया था। इस महीने तीन किस्तों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।