फोन टैपिंग मामले पर अमित शाह का ममता पर तीखा हमला

Estimated read time 0 min read

कोलकाता : टीएमसी के बीजेपी पर फोन टैपिंग का आरोप लगाने के बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि अगर बंगाल की मुख्यमंत्री आज लिखकर दें तो हम तुरंत ही इस पर उचित कार्यवाही करेंगे और फोन टैपिंग के मामले की जांच कराएंगे. रविवार को पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह ने कूचबिहार में हुई फायरिंग की घटना पर कहा कि ममता बनर्जी लाशों की राजनीति करती हैं. उनके जो कॉल रिकॉर्ड वायरल हुए है उससे पता चलता है.

शाह ने कहा कि एक कॉल रिकॉर्ड में ममता बनर्जी शीतलकुची फायरिंग में मारे गए लोगों की लाशों पर राजनीति करती सुनी जा सकती हैं और अब अपने आप को घिरता देख वो उल्टा हम पर ही फोन टैपिंग का आरोप लगा रही हैं. अगर ममता बनर्जी आज लिखकर देती हैं तो केंद्रीय गृहमंत्री होने के नाते मामले की जांच कराने में जरा भी देरी नहीं कराएंगे। अमित शाह ने यह भी कहा कि यह ममता बनर्जी की पुरानी आदत है , बंगाल की गद्दी से उनको बहुत मोह हो गया है , और अब उनको अपनी गद्दी जाती हुई दिखाई दे रही है इसलिए वो अब अनर्गल आरोप लगा रही है.

ALSO READ -  सीओपी नंबर नहीं तो आप वकालतनामा नहीं दाखिल कर सकते-

You May Also Like