मुख्य सुचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सीएम योगी की बैठक शुरू 

Estimated read time 1 min read

लखनऊ :आज आई ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मुख्य सूचना आयुक्त के चुनाव को लेकर तय समिति की बैठक शुरू हो गई है। इसमें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी भी मौजूद हैं। 

ख़बरों की मानें तो,  सेवानिवृत्त जस्टिस अनिल कुमार और वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी व आईपीएस भावेश कुमार सिंह में से किसी एक का नाम फाइनल किया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी भी अधिकारी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया।

जैसा की हम सभी जानतें है कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद लंबे समय से खाली है। इस पद के लिए कुल 68 आवेदन आए थे। इनमें से 5 आवेदन अपूर्ण होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए। सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में नए मुख्य सूचना आयुक्त के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी

ALSO READ -  रिटायर्ड आईपीएस भावेश कुमार होंगें नए मुख्य सूचना आयुक्त, सीएम योगी की सहमति से मिला पद 

You May Also Like