कानपुर। आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बजट पेश किया जिसमें हर वर्ग को खुश करने की भरपूर कोशिश की गयी है और विकास को लेकर भी अनुमानित बैलेंस बनाया गया है। इसी कड़ी में औद्योगिक नगरी कानपुर को भी लाभ मिला है। और यहां पर बन रही मेट्रो परियोजना को 597 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। इससे संभावना है कि मेट्रो के निर्माण कार्य में रुकावट नहीं आएगी और इस वर्ष के जुलाई माह में मेट्रो का ट्रायल हो सकेगा।
सोमवार को आज उत्तर प्रदेश का जब बजट विधानसभा में पेश हो रहा था तो कानपुरवासियों को मेट्रो के बजट को लेकर काफी उमीदें थी और डर था की मेट्रो निर्माण कार्य में बजट का रोना सामने न आ जाये, पर ऐसा हुआ नहीं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर मेट्रो के लिए इस बजट में 597 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये। इससे अब पूरी संभावना है कि इस वर्ष 31 जुलाई तक कानपुर मेट्रो का ट्रायल शुरु हो जाएगा। वहीं आगरा मेट्रो परियोजना के लिए भी 478 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये हैं। बताते चलें कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11,076 करोड़ रुपये है।