Download (2)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में “Aero India 2021” का किया उद्घाटन, 3 से 5 फरवरी तक चलेगी प्रदर्शनी 

बेंगलुरु: प्रति वर्ष आयोजित होने वाला Aero India प्रदर्शनी की शुरुआत  बेंगलुरु में आज की गई है। ग़ौरतलब है की कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में कई बड़े उत्सवों का रंग फीका पड़ा लेकिन अब जब कोरोना का कहर कुछ कम है जिसे देखते हुए आज बेंगलुरु में  प्रतिष्ठित एरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी ‘एरो इंडिया 2021’की शुरुआत आज हुई है। इसमें ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ और ‘मेक इन इंडिया’ साफ़ देखा जा सकेगा। यह प्रदर्शनी प्रत्यक्ष एवं डिजिटल दोनों प्रकार के माध्यम में होगी. प्रदर्शनी के आरमभ में भारतीय वायुसेना के विमानों ने आसमान में कई अजब करतब दिखाए।  

एरो इंडिया 2021 में शिरकत करने पहुचें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “हमारी आगामी सात से आठ साल में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करने की योजना। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एरो इंडिया’ कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र मे सहयोग का अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा .नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया की ‘रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है. इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है।  

ALSO READ -  भगवान अयप्पा का प्रमुख मंदिर "सबरीमाला" आज से 21 जुलाई के लिए खुला कॅरोना रिपोर्ट दिखाकर कर सकते है दर्शन-
Translate »
Scroll to Top