सूबे की सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले कोरोना को छोड़ चुनाव प्रसार में लगी भाजपा   

Estimated read time 1 min read

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे की सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि इस समय कोरोना की दूसरी लहर से हर रोज एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। लेकिन सरकार को लोगों की जान की परवाह नहीं है बल्कि वो चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यों के पास वैक्सीन नहीं है और रोजगार खत्म हो रहे हैं लेकिन सरकार इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। अखिलेश यादव शनिवार को सपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, पूर्व विधायक अरशद खां सहित, बरेली, अलीगढ़ और मुरादाबाद के कई बसपा नेताओं ने शनिवार को सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। 

ALSO READ -  सौमेंदु अधिकारी पर हमला,  दोपहर 1 बजे तक बंगाल में 40.73% हुईं वोटिंग 

You May Also Like