नई दिल्ली । शेयर बाजार में तेजी की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. सोना अपने उच्चतम स्तर से 7000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है. ऐसे में अगर आप सस्ता सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो कल 5 फरवरी तक केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. फिलहाल भारतीय बाजार सोना 50 हजार रुपये के नीचे बना हुआ है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार गोल्ड सब्सक्रिप्शन की कीमत 4,912 रुपये प्रति ग्राम तय की है. इससे पहले जनवरी में 10वीं सीरीज में सोने की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी.