Download (50)

#सोशल मीडिया के लिए सरकार ने लागू किये निर्देश, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की चल रही प्रेस वार्ता 

ND: आपको बतादें की आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया और ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म के लिए निर्देश लागू किये हैं। रविशंकर प्रसाद ने आज  दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए दिशानिर्देशों को लागू किया है। जिसके अंतर्गत अब फेसबुक, ट्विटर  इसी तरह के सभी  सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म्स और नेटफ्लिकस, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी  आएंगे। अभी चल रही प्रेस वार्ता में रविशंकर प्रसाद ने कहा है  कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भारत में व्यापार करें उनका स्वागत है, लेकिन यह भी सच है कि सोशल मीडिया पर अभद्रता भी परोसी जानें लगी है। 

आइये जानतें हैं लागू दिशा निर्देश –
 1- इस बात का प्रबंध करना होगा कि यूजर्स के अकाउंट का वेरिफिकेशन कैसे किया जाए।
– 2-हर महीने में शिकायत, कार्रवाई पर रिपोर्ट देनी होगी। सबसे पहले पोस्ट डालने वाले की जानकारी देनी होगी। पोस्ट हटाने पर यूजर को सूचना देगी होगी। साथ ही क्यों हटाई गई कंपनियों को बताना होगा।  
3- ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था। सेल्फ रेग्युलेशन बनाने के लिए कहा।
4- ओटीटी और डिजिटल मीडिया के लिए पंजीकरण तथा अस्वीकरण की जानकारी अनिवार्य कर दी गई है।
5- सोशल मीडिया को मीडिया की तरह ही नियमों का पालन करना होगा।
-6-सोशल मीडिया के नियम तीन महीने में लागू होंगे।
7- 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक पोस्ट को हटाना होगा।

ALSO READ -  पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, एचडीएफसी बैंक दो फीसदी चढ़ा-
Translate »
Scroll to Top