अब किसानों का आंदोलन पहुँचेगा पश्चिम यूपी, योजना बनाने को पंचायतें शुरू 

तीन माह से दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का को आगे और बढ़ाने की तैयारियां चरम पर हैं। अब इसका विस्तार पश्चिमी यूपी के पार जाकर किया जायेगा। इसको विस्तृत करने के लिए पंचायतें शुरू हो चुकी हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत अवध के बाराबंकी और पूर्वांचल के मुंडेरवा में किसान महापंचायतों को संबोधित कर चुके हैं। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी लखीमपुर खीरी व बस्ती में किसानों के साथ बैठके कर रहे है। और जो भी बचे हुए जिले हैं उसमें पंचायत की तारीखे घोषित की जाएंगीं 

आपको बतादें कि तीन कृषि बिलों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर भाकियू पश्चिमी यूपी में आंदोलन को गरमा चुकी है। कई गांवों में भाजपा नेताओं का विरोध भी हुआ है, उनके आने की पाबंदी के बैनर भी टांगे गए हैं। जवाब में भाजपा नेता, मंत्री, विधायक, सांसद गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

ALSO READ -  Love Jihad Ordinance Passed in UP: नाम छिपाकर अगर कि शादी तो मिलेगी 10 साल की सजा, UP 'लव जिहाद अध्यादेश'-

You May Also Like