एक ही आम के पेड़ में 20 किस्मे, प्रकृत में असीमित सम्भावनाये – श्रीनिवास

शिवमोग्गा, कर्नाटक : एक सेवानिवृत्त बागवानी सहायक अधिकारी ने शिवमोग्गा में एक पेड़ पर 20 आम की किस्मों को तैयार किया है।

अपनी कार्यो को बड़े चाव से बताते हुए उन्होंने बताया की सबसे पहले मैंने आम की एक स्थानीय किस्म लगाई। उन्होंने ये नहीं सोचा था की उन्हें ये करना है ये तो शौक शौक में हो गया लेकिन जो हुआ वो अनोखा है।

अपनी बात को आगे बताते हुए सेवानिवृत्त बागवानी सहायक अधिकारी श्रीनिवास ने कहा की सबसे पहले हमने एक या दो किस्मों को ग्राफ्ट करने का फैसला किया था। जब इसमें हमे सफलता मिलती रही और प्रकृत ने भी मेरा भरपूर साथ दिया तब मैंने 16 वर्षों में, 20 से अधिक किस्मों को इस आम के वृष पर सफलतापूर्वक रोपित कर तैयार किया।

श्रीनिवास बताते है लोग दूर दूर से उनके इस काम को देखने और सीखने आते है और उन्हें भी इसे बताते हुए हर्ष होता है। उनका कहना है की अगर विश्वाश और लग्न हो तो कुछ भी संभव है। प्रकृत में असीमित सम्भावनाये है हमे सिर्फ प्रयास विश्वास और लग्न की आवश्यकता है।

ALSO READ -  ZEEL-Invesco Case: NCLAT ने NCLT से कहा, 'ZEE को जवाब देने के लिए मिले पर्याप्त वक्त'-

You May Also Like