ग्लेशियर फटने से बांध को क्षति,लोगों के हताहत होने की सूचना-

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लेशियर फटने से वहां बन रहे बांध को क्षति पहुंची है। मानवक्षति के बारे में अभी अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। पानी की तीव्रता चमोली तक आते-आते काफी कम हो गई है। गृह सचिव से मेरी बात हो गई है और गृह मंत्री से थोड़ी देर में बात करूंगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई। ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है। NDRF और ITBP के जवान बचाव व् राहत कार्यो में लगे है।

ALSO READ -  दुमका कोषागार मामले में लालू की जमानत याचिका खारिज

You May Also Like