#चुनावी घमासान हुआ तेज,पुरुलिया में रैली को संबोधित करने पहुचें मोदी

कोलकाता: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखे आ चुकी हैं जिसके बाद चुनावी घमासान मचा हुआ है। जिस कड़ी में आज खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैली करने पहुचें हैं। कल यूपीए मुख्यमंत्री योगी भी असम पहुचें थे। पीएम मोदी पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है। जहां हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता भी मंच पर मौजूद रहेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मिदनापुर में तीन चुनावी रैलियां करने जा रही हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुँच चुके हैं। इस दौरान हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता भी मंच पर मौजूद रहेंगे। आपको बतादें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरुलिया में रैली शुरू हो चुकी है। पार्टी कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंचने लगे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि वो फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष हैं, इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि मेरी निगरानी में पार्टी चुनाव अभियान चलाए।

ALSO READ -  वायरल हुए अपने ऑडियो टेप पर भड़कीं ममता, बोली मेरा फोन टैप किया जा रहा है

You May Also Like