1620193500 6733

तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी,पीएम ने ट्वीट करके दी बधाई 

कोलकाता : आखिरकार पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों का खेल खत्म हुआ लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बन गई। आज ममता ने सुबह 11:45 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। बंगाल की जनता के भरोसे और साथ से तीसरी बारे दीदी बंगाल की सीएम बन चुकीं हैं। ममता बनजी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में ममता बनर्जी को बधाई दी है। 

ममता बनर्जी ने शपथ के बाद अपने बयान में कहा है कि राज्य के लिए उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना पर काम करेगी। कोरोना वायरस महामारी के फैलाव को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को बेहद सादगी से संपन्न किया गया। शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ही नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि, कुछ देर बाद ही राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता के बयानों में तल्खी नजर आई।शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई रहेगी।

राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दी नसीहत राज्यपाल धनखड़ ने भी चुनाव के बाद हिंसा का मुद्दा उठाया।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का राज होना चाहिए। उम्मीद है कि ममता संविधान के हिसाब से चलेंगी। 

ALSO READ -  वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर; सात दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज, जानिए यह कैसे काम करेगा?
Translate »
Scroll to Top