ब्रायन लारा ने 17 साल पहले भी खेली थी टेस्ट क्रिकेट की पारी 

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। 17 साल पहले आज ही के दिन 12 अप्रैल 2004 को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रनों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की पारी खेल विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था।

लारा ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 10 अक्टूबर 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों की पारी खेल लारा के ही 375 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन वेस्टइंडीज का ये दिग्गज बल्लेबाज खामोश नहीं बैठा और महज 185 दिनों के अंदर उसने टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने का गौरव एकबार फिर हासिल कर लिया।

ALSO READ -  Business - 25 करोड़ रुपये का वेतन पाने वाले CEO थे पांचवीं पास धर्मपाल गुलाटी, जाने उनके बारे में -

You May Also Like