भारतीय आईटी उद्योग वित्त वर्ष 2021-22 में 11% आय वृद्धि के साथ जोरदार वापसी करेगा

मुंबई : रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने बुधवार को कहा कि भारतीय आईटी उद्योग वित्त वर्ष (FIN.YEAR) 2021-22 में 11 प्रतिशत तक की आय वृद्धि के साथ जोरदार वापसी करेगा।

यह सुधार मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (BFSI), स्वास्थ्य सेवा, खुदरा और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में आउटसोर्सिंग बढ़ाने और डिजिटल रूपांतरण सेवाओं में तेजी के कारण होगा।

नैसकॉम के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी उद्योग की आय 194 अरब अमेरिकी डॉलर थी।

WIPRO के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी का मानना ​​​​है कि भारतीय आईटी उद्योग की आय चालू वित्त वर्ष में दोहरे अंकों में बढ़ेगी। खासतौर से यह देखते हुए कि महामारी के बावजूद उद्योग ने वित्त वर्ष 2020-21 में 2-3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की और सकल आधार पर 1.58 लाख नई नौकरियां दी गईं।

क्रिसिल ने कहा कि उच्च व्यावसायिक स्तर और अधिक लाभदायक डिजिटल सौदों (कुल आय में वित्त वर्ष 2019-20 में 40 प्रतिशत के मुकाबले 2020-21 में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी) से आईटी कंपनियों को बेहतर परिचालन मार्जिन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

क्रिसिल के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा कि ग्राहकों द्वारा लागत को काबू में करने की कवायद के साथ ही आईटी सेवाओं की आउटसोर्सिंग में वैश्विक स्तर पर लगातार तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा महामारी के बीच डिजिटल सेवाओं के लिए अतिरिक्त अवसर तैयार हुए हैं।(भाषा)

ALSO READ -  उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा, जनप्रतिनिधि कानून का दिया हवाला-

Next Post

फेसबुक वाईस प्रेसिडेंट को भेजे समन के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत का निर्णय आज-

Thu Jul 8 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ND : दिल्ली विधानसभा (Delhi Parliament) की शांति एवं सौहार्द समिति की ओर से भेजे गए समन के खिलाफ फेसबुक इंडिया (Facebook India) […]
Facebook Supreme Court

You May Like

Breaking News

Translate »