भारतीय भाषा आंदोलन, अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस, हाइकोर्ट में मनाया गया-

भारतीय भाषा आंदोलन, अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस, हाइकोर्ट में मनाया गया-

लखनऊ : आज दिनाँक 01 मार्च को लखनऊ हाइकोर्ट के महामना मालवीय हाल में भारतीय भाषा आंदोलन मनाया गया। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति श्री सौरभ लवानिया जी की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री राजीव सिंह जी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को डॉ रहीस सिंह जी ने सम्बोधित किया जो माननीय मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हैं। डॉ हरगोबिंद उपाध्याय, अधिवक्ता ने अपनी बात को रखते हुए कार्यक्रम व्याख्यान की शुरुआत की।

भारतीय भाषा आंदोलन को अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एच जे एस परिहार और महामंत्री शरद पाठक ने भी सम्बोधित किया।

श्रीश्रवण कुमार, अधिवक्ता

श्री श्रवण कुमार, अधिवक्ता जो भारतीय भाषा आंदोलन के लखनऊ अध्यक्ष हैं ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन डॉ संजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर अवध बार हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता गण की भी उपस्थिति रही।

ALSO READ -  प्रतिबंधित मांस से लदी कार ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर ही मौत-
Translate »
Scroll to Top