भारतीय वायु सेना ने पेश किया-मेक इन इंडिया “बुलेटप्रूफ लाइट वाहन”-

आज भारतीय वायु सेना ने 6 टन वजन की छोटी लाइट वेट बुलेट प्रूफ वाहन को प्रदर्शित किया। जहां पहले भारत मैं सेना के लिए साजो सामानों को बाहर से इंपोर्ट किया जाता था। वही भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदर्शित यह 6 टन का लाइट वेट बुलेट प्रूफ वाहन भारत में ही निर्मित है। इस वाहन का निर्माण भारत में अशोक लीलैंड कंपनी द्वारा किया गया है।

भारतीय वायुसेना द्वारा बताया गया कि यह वाहन उनके एयर बेसों की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जायेगा। इस वाहन को बुलेट और हैंड ग्रेनेड तथा किसी भी प्रकार से मारक अस्त्रों से बचाया जा सकता है।

इस वाहन में 6 गार्ड के बैठने की क्षमता है तथा इसमें विश्वस्तरीय नैविगेशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। यह वाहन पूर्ण रूप से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।

इस वाहन को किसी भी मौसम में किसी भी जगह किसी भी परिस्थितियों में चलाया जा सकता है तथा इसके भार ढोने की क्षमता भी गजब की है

ALSO READ -  भारतीय सेना नई पीढ़ी के 'फ्यूचर टैंक' खरीदने की तैयारी में-

You May Also Like