बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड फ़िल्म मेकर्स ने दिल्ली हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड (Bollowood) के दिग्गज फिल्म निर्माताओं (Bollywood FilmMakers) की याचिका पर सुनवाई करते हुए टीवी चैनलों (TV Channels) को नोटिस जारी किया है. अदालत ने टीवी चैनलों रिपब्लिक और टाइम्स नाउ को निर्देश दिया है कि पूरे बॉलीवुड को आरोपों के कठघरे में खड़े करने वाले गैर जिम्मेदाराना, अपमानजनक या मानहानि करने वाले किसी भी कंटेंट से दूर रहें. बॉलीवुड सेलेब्रिटी के खिलाफ भी किसी भी तरह का मीडिया ट्रायल न करें. बॉलीवुड के 34 निर्माताओं ने कोर्ट में अर्जी दी थी, इसमें कई यूनियन और प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं.