भाजपा अपने घमंड के कारण हारी बंगाल चुनाव : शिवसेना 

   मुंबई। शिवसेना ने आज अपने द्वारा जारी एक बयान में दावा किया है कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों में बंगाल हारने के पीछे बीजेपी पार्टी का स्वयं अभिमान ज़िम्मेद्दार है। अहंकार के चलते भाजपा बंगाल चुनाव हारी है। जो की शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर रहने के लिए भाजपा की ‘‘असहिष्णुता’’ जिम्मेदार थी। यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आयी है जब कुछ दिन पहले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री छगन भुजबल को भाजपा के बारे में बोलने के दौरान संभलकर शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा था।

भुजबल ने पश्चिम बंगाल चुनाव के संदर्भ में भाजपा के बारे में कुछ टिप्पणी की थी। संपादकीय में सवाल किया गया, ‘‘महाराष्ट्र कब इतना असहिष्णु हो गया?’’ ‘सामना’ में कहा गया, ‘‘पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में हार के लिए भाजपा का ‘अहंकार’ भी जिम्मेदार है।’’ शिवसेना का ये भी कहना है कि पश्चिम बंगाल में हार के कारण भाजपा महाराष्ट्र में पंढरपुर सीट पर उपचुनाव में जीत का जश्न भी नहीं मना पा रही है।  

ALSO READ -  किंगफिशर के लोन की रिकवरी, SBI की अगुवाई में विजय माल्या के 6,200 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर करेंगे बैंक

You May Also Like