आरबीआई आज करेगा नीतिगत रेपो रेट की घोषणा

नईदिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आज नीतिगत रेपो रेट को लेकर घोषणा करेगी .रेपो रेट वर्तमान में 4 फीसदी के निचले रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है. आरबीआई ने दरों में पिछला संशोधन 22 मई, 2020 में किया था. इसके बाद तीन मौद्रिक समीक्षा बैठकों में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, विशेषज्ञों ने नीतिगत रेपो रेट में किसी तरह की कटौती नहीं किये जाने की संभावना जतायी है. बजट पेश होने के बाद बुधवार को एक समीक्षा बैठक शुरू हुई थी. तीन दिवसीय इस बैठक के नतीजों की घोषणा आज आरबीआई करेगी.

जानकारों के मुताबिक, कंज़्यूमर प्राइस इंडेक्स में दिसंबर 2020 में मुद्रास्फीती नीचे आने के बावजूद अब तक रुख नरम नहीं हुआ है.आम बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.8 फीसदी रखा गया है. जिसका मतलब सरकार को अब अधिक कर्ज लेना होगा. ऐसे में आरबीआई के लिए नरम ब्याज दर का रुख लंबे समय तक रखना चुनौतीपूर्ण होगा.

ALSO READ -  राहुल के बयान पर स्मृति का पलटवार कहा - एहसान फरामोश! थोथा चना बाजे घना।'' 

You May Also Like