कल गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में उछाल

मुंबई : सोमवार को शेयर बाजार में भयंकर गिरावट देखने को मिली, कल सेंसेक्स 1700 अंक गिरकर 47,883 पर बंद हुआ , वहीँ निफ्टी 524 अंक नीचे गिरने के बाद 14,310 पर बंद हुआ. लेकिन आज बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला . कल 47,883 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 108 अंकों की बढ़त के साथ 47,991 पर खुला, वहीं निफ्टी आज 54 अंकों की बढ़त के साथ 14,364 अंकों के स्तर पर खुला है.

बाजार के जानकारों का मानना है की अभी यह गिरावट और उछाल का दौर आगे भी देखने को मिल सकती है , और निवेशक अपने पैसे को सोच समझ कर मार्केट में इन्वेस्ट करें. आज एनर्जी और फाइनेंस सेक्टरों के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली जिनमे ओएनजीसी , आईसीआईसीआई बैंक , बजाज फाइनेंस , पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व शामिल हैं। वहीँ आईटी सेक्टरों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली जिनमे इंफोसिस , एचसीएल ,टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर शामिल है.

ALSO READ -  ख़त्म हो सकता है आईपीएल फैंस का इंतज़ार, इन तारीखों से शुरू हो सकते है मैच

You May Also Like